राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में नाता विवाह के बाद झगड़ा राशि की बात को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि रघुनाथपुरा गांव में अमरनाथ का नाता विवाह टीना के साथ कुछ समय पहले हुआ था जिसके झगड़ा राशि की बात को लेकर टीना के पीहर पक्ष के लोगों से घर पर बातचीत हो रही थी इसी दौरान कुछ लोगों ने लड़ाई झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी जिसे लेकर पुलिस ने छापरी निवासी प्रकाश भील भेरूलाल भील बाबू नाथ योगी सांवर योगी अद्सीपुरा निवासी लादू प्रजापत प्रकाश नाथ योगी ओम प्रकाश नाथ योगी को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया ।