शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलिया कलां उपखंड क्षेत्र की नई ग्राम पंचायत में स्थित गांव नाथड़ियास में प्रसिद्ध नाथजी महाराज का मेला 28 अगस्त को भरेगा। 27 अगस्त को भजन संध्या आयोजित होगी। ठाकुर नथेंद्रसिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवा सुदी पंचमी को श्रीनाथजी महाराज ग्राम नाथडियास में 28 अगस्त भदवा पंचमी को मेले का आयोजन होगा। 27 अगस्त चतुर्थी को जागरण लगेगा। इस मेले में आसपास के 8 से 10 गांव के श्रद्धालु मेले का पहुंचते है पंचमी को समस्त ग्रामवासी एकत्रित होकर ढोल नगाड़े के साथ चारभुजा नाथ मंदिर से झंडा लेकर श्री नाथजी महाराज शंकर भगवान के मंदिर पहुंचते है।जिसके बाद मेले की रौनक शुरू होती है साथ ही नाथ जी महाराज के दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।