मदन मोहन गर्ग
नाथद्वारा/स्मार्ट हलचल।नगर पालिका नाथद्वारा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राजस्थान राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित इस सर्वेक्षण में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, जनसहभागिता और नगर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था जैसे मापदंडों पर मूल्यांकन किया गया। इस उपलब्धि पर राजधानी जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान के राज्यपाल और स्वायत्त शासन मंत्री ने संयुक्त रूप से नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त (ईओ) सौरभ गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर नगर विकास, नगरीय निकाय और स्वच्छता विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी ने इस उपलब्धि का श्रेय नाथद्वारा नगर पालिका की पूरी टीम, सफाईकर्मियों, वार्ड पार्षदों और सबसे बढ़कर नगरवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि “यह सम्मान पूरे नगर का है। जनता के सहयोग और सफाई कर्मचारियों की मेहनत से ही नाथद्वारा ने यह मुकाम हासिल किया है।”
मंत्री ने कहा कि नाथद्वारा नगर पालिका का मॉडल प्रदेश के अन्य निकायों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। राज्यपाल ने नगर की टीम की सराहना करते हुए स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
पालिका आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया कि इस सफलता के पीछे प्रशासन के सतत, संगठित और नवाचारी प्रयासों की बड़ी भूमिका रही। स्वच्छता को व्यवहार में लाने के लिए पालिका द्वारा विभिन्न नवाचारों को लागू किया गया, जिनमें RFID युक्त डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली, शहरभर में ट्विन-बिन की व्यवस्था, सफाई मित्रों का सम्मान, और नियमित निगरानी एवं मूल्यांकन प्रणाली प्रमुख हैं। इसके साथ ही नाथद्वारा शहर में समय-समय पर व्यापक सफाई अभियान, स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।इस उपलब्धि से नाथद्वारा नगरवासियों में खुशी की लहर है।