रोहित सोनी
आसींद । भीम-गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148D पर खेजड़ी बस स्टैंड के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ । सीमेंट से भरा एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत गुलाबपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया ।मृतक युवक की पहचान जालमपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला । दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 148D पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेलर की भीषण टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मृतक युवक का शव सड़क पर बुरी तरह पिचक गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर ग्रामीण ने रोड जाम कर हाईवे पर ब्रेकर या ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। क्यों कि अब तक इस खेजड़ी चौराहे पर 20 से अधिक मौतें हो चुकी इसी को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को बंद कर दिया और ब्रेकर या ब्रिज बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं।