रायला(लकी शर्मा) गुलाबपुरा से चितौड़गड नेशनल हाईवे के मेनरोड और सर्वीसरोड के बीच में पेट्रोल पंप और होटल/ढाबा वालों ने अपने निजी फायदे के लिए बनाये गये अवैध कटों को IRB कंपनी, स्वतंत्र अभियंता व नेशनल हाईवे के टीम ने 2 दिवसीय अभियान चला कर बनाये गये अवैध 17 कटों को बंद करवाया है। वहीं दोबारा अवैध कट बनाने पर सख्त कार्रवाई करने के लिये बताया ।आप को बता दे कि क्षेत्र में आ रहे गुलाबपुरा(तस्वारिया चौराहे) से हमीरगढ तक नेशनल हाईवे पर बनी नामचीन होटल/ढाबा व पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा आम जन की जान की परवाह किए बिना , अपने निजी लाभ के लिए अवैध कट बना लिए थे जो कभी भी , किसी बड़ी दुर्घटना को कारण बन सकते थे । इन दुर्घटनाओं को न्योता देने वाले लोगों को कट बंद करवाया गया है।आप को बता दे की अवैध रूप से बने कट के कारण क्षेत्रीय ग्रामीण एवं वाहन चालक शॉर्टकट से सड़क क्रॉस करते थे इसको लेकर चले अभियान में इन कटों को बंद कराया गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी….. ने बताया कि लाम्बिया टोल प्लाजा पर काफी समय से होटल एंव ढाबों व पेट्रोल पंप वालों की काफी शिकायतें आ रही थी, कि इन्होंने अपने अपने होटल के बाहर अवैध रूप से हाईवे के बीच आर सी सी पाईप, गिटटी , मिट्टी आदि डालकर या जालियों को तोड़ कर अवैध कट संचालित कर लिए हैं। इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इस तरह के अवैध कटो से पशूओं(गाय, बैल, इत्यादी.) भी मेनरोड पर आते थे और उसीसे भी दुर्घटना होती थी । मामले का संज्ञान लेते हुए, अधिकारियों की टीम भेजकर होटल/ढाबा एंव पेट्रोल पंप द्वारा बनाये गये अवैध रूप से खुले हुए कट बंद कराए गए हैं। इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी ।