Homeभीलवाड़ाटूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल में राष्ट्रगान गाकर मुकाबले की हुई शुरुआत

टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल में राष्ट्रगान गाकर मुकाबले की हुई शुरुआत

रामप्रसाद माली

गंगापुर|स्मार्ट हलचल|सोमवार को मुस्लिम प्रीमियर लीग गंगापुर सीजन प्रथम के फाइनल मुकाबले में सिंधी टाइगर टीम ने लाला पठान टीम को 10 विकेट से हराकर विजय हासिल की |प्रीमियर लीग के मुख्य संरक्षक नूर मोहम्मद ने बताया कि टूर्नामेंट के आज अंतिम दिन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसके अंतर्गत टॉस जीत कर सिंधी टाइगर टीम के कप्तान अकरम मोहम्मद सिंधी ने क्षेत्र रक्षण गेंदबाजी का फैसला लिया
लाला पठान टीम बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 39 रन बनाकर सिंधी टाइगर टीम को 40 रन का लक्ष्य दिया वहीं दूसरी ओर सिंधी टाइगर ने पीछा करते हुए मात्र 3.2 ओवर में 10 विकेट से विजय हासिल की तथा सिंधी टाइगर टीम के मैन ऑफ द मैच रहे असलम सिंधी जिन्होंने फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी लाला पठान टीम के चार विकेट चटकाए
इस टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन कप्तान अकरम सिंधी उर्फ़ टाइगर रहे आज के मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष अब्दुल हमिद रंगरेज,शहाबुद्दीन शेख,निसार सिलावट,अली शेख रहे
टीवी एक्टर नवीन जीनगर ने टूर्नामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं मुबारकबाद दी
भूपेंद्र बापू एवं प्रिंस जाट ने बेहतरीन अंपायरिंग की
समापन समारोह के अवसर पर मौलाना गुलाम मोहम्मद हाशिम कादरी नगर पालिका दिनेश तेली उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत बलवीर सिंह चुंडावत
मोंटी शर्मा विनायक शर्मा नवरत्न चंदेल बालमुकुंद दाधीच जगदीश माली राजमल जाट नारायण माली हर्षित नारायण जाट
समाज के वरिष्ठ नागरिक पूर्व पार्षद उस्मान गनी सिलावट रफीक सिंधी हाजी गफुर मोहम्मद इकबाल छिपा यूसुफ मोहम्मद छीपा पार्षद फखरुद्दीन पठान पूर्व सदर सिराजुद्दीन शेख कालू पठान मजीद पठान सीटू शेख गंगापुर सदर एहसान सिंधी एवं टूर्नामेंटके समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES