Homeराजस्थानजयपुरभारतीय सीए संस्थान का दो दिवसीय"नेशनल सीए स्टूडेंट टैलेंट हंट समर्थ 2025"...

भारतीय सीए संस्थान का दो दिवसीय”नेशनल सीए स्टूडेंट टैलेंट हंट समर्थ 2025″ जयपुर में आयोजित

,कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर छात्रों ने दिखाई प्रखरता

भरत देवड़वाल

जयपुर। स्मार्ट हलचल|भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशन्स) द्वारा आयोजित “नेशनल सीए स्टूडेंट टैलेंट हंट समर्थ 2025” का शुभारंभ शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में हुआ। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ICAI की विभिन्न शाखाओं से चयनित देशभर के 82 प्रतिभाशाली सीए छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रमुख विषय राष्ट्र निर्माण से जुड़ी बहसें प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहा “एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation One Election)” पर आयोजित वाद-विवाद सत्र। छात्रों ने इस मुद्दे के आर्थिक, प्रशासनिक और संवैधानिक पहलुओं को समझाते हुए विभिन्न पक्षों को प्रस्तुत किया। कुछ प्रमुख बिंदु:

बार-बार के चुनावों से बचाव और चुनावी खर्च में कटौती

नीति निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाली बार-बार की आचार संहिताओं से मुक्ति केंद्र और राज्य सरकारों के बीच स्थायित्व एवं सहयोग में वृद्धि

संभावित चुनौतियों पर भी गंभीर मंथन जैसे कि असमय सरकार के पतन की स्थिति में समाधान

नवाचार और सतत भविष्य पर भी ध्यान प्रतियोगिता में वाद-विवाद के अतिरिक्त निबंध लेखन, फ्रिज, केस स्टडी प्रजेंटेशन जैसे आयोजन भी किए गए, जिनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) और सतत विकास (Sustainability) जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों ने बताया कि कैसे AI अकाउंटिंग और ऑडिट के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, और कैसे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन (ESG) संबंधित दायित्वों में नेतृत्व करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा: “देश के युवाओं में राष्ट्रीय मुद्दों को समझने और उस पर तार्किक दृष्टिकोण रखने की क्षमता देखना अत्यंत उत्साहजनक है। ICAI का यह प्रयास छात्र जीवन को राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित करता है।”

बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशन्स) के चेयरमैन सीए (डॉ.) रोहित रुवाटिया अग्रवाल ने कहाः समर्थ 2025 न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का मंच है, बल्कि यह भविष्य के प्रोफेशनल्स को राष्ट्र की ज्वलंत चुनौतियों से जुड़ने, उन्हें समझने और समाधान खोजने की दिशा में प्रेरित करता है।”

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के सभी विजेताओं के नाम 19 जुलाई 2025 की संध्या को समापन समारोह में घोषित

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES