भरत देवड़वाल
जयपुर। स्मार्ट हलचल|भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशन्स) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता “नेशनल सीए स्टूडेंट टैलेंट हंट – समर्थ 2025” का भव्य समापन शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में ICAI की देशभर की विभिन्न शाखाओं से चयनित 82 प्रतिभाशाली सीए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक, प्रस्तुतीकरण और विश्लेषणात्मक कौशल को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में कुल पाँच प्रमुख श्रेणियाँ आयोजित की गईं:
डिबेट, एस्से राइटिंग, पिच डेक प्रेजेंटेशन, क्विज और एलोकेशन।
🏆 श्रेणीवार विजेता:
🔹 डिबेट
विजेता: मानसी सोमानी – रणबीर, ख़ुशी कपूर – वाराणसी
उपविजेता: चयन कपूर – चंडीगढ़, अंजलि गुप्ता – रांची
🔹 एस्से राइटिंग
बृंदा – मधुराई
अंकित जैन – दिल्ली
निहार गुप्ता – जम्मू
🔹 पिच डेक प्रेजेंटेशन
विजेता: हरजोत सिंह सलूजा, श्याम सिंघल, रितिका जुमानी – रायपुर
उपविजेता: वेणी श्री डी, एस. सोधरिया लक्ष्मी, सुबलक्ष्मण एम. बी. – कोयंबटूर
🔹 क्विज
विजेता: रितिक बजाज और उत्सव सिंघानिया – गुवाहाटी
उपविजेता: शांतनु चंद्र शेखर और स्नेहा संजय बाथा – ठाणे
🔹 एलोकेशन
विजेताओं के नाम आयोजन समिति द्वारा घोषित किए गए।
गुनता – दिल्ली – विजेता
आदित्य गुप्ता – लखनऊ- उप विजेता
बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशंस) के चेयरमैन सीए (डॉ.) रोहित रुवाटिया अग्रवाल ने बताया कि मुख्य प्रतियोगिता के विजेता छात्र को ₹21,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्री पुनीत कर्णावट, उप महापौर – जयपुर।
समापन समारोह के दौरान आयोजकों, निर्णायकों तथा प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भूमिका और उत्कृष्ट योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी गई।
इस प्रतियोगिता के विजेता अब साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स (एसएएफए) में भाग लेंगे।