National Conference of Beekeeper Farmers
कठूमर । दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/बिकीपर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के तत्वाधान में कठूमर कस्बे में मधुमक्खी पालक किसानों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मधुमक्खी पालक किसानों की समस्याएं सुनी गई। बाढ़ मे डूबे हुए मधुमक्खी कॉलोनी की सरकार से मुआवजा दिलाने , मांग शहद का उचित मूल्य की मांग रखी गई। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान , आदि प्रदेशो के मधुमक्खी पालकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक नवाब सिंह चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में बिकीपर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा व एडवोकेट दुष्यंत सिंह ने सरकार से शहद खरीदने की मांग की।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी का उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया। मधुमक्खी पालक वैज्ञानिक डॉक्टर योगेश्वर सिंह ने मधुमक्खी पालन की समस्याओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन को पदम श्री अवार्ड विजेता डॉक्टर रामचंद्र सियाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया। इस मौके पर बेरका सरपंच कल्लू राम की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में राजवीर जांगिड़, मुनेश जंगिड़.,पदम सिंह नेवाडा ,मोनू गुप्ता, छोटे लाल यादव, रवि शर्मा ,सुंदर सिंह, हितेश भाई पटेल ,महेश दांगी आदि ने सहयोग किया।