(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी ने सभी स्वयंसेविकाओं को बताया कि इस दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली थी एवं इसे लागू किया गया था। यह कानून उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार प्रथाओं, धोखाधड़ी और शोषण से बचाने और उनके हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लागू हुआ था।इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.। इस दिवस पर महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबु रावत ने अपने विचार रखें तथा इनके छह अधिकारों के बारे में बताया । जिसमें अधिकार चुनने को अधिकार,सुने जाने का अधिकार,उपचार का अधिकार,उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार आदि महाविद्यालय की सभी स्वयंसेविकाओं को इसके प्रति जागरूक किया ।