Homeभरतपुरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने बालिकाओं को दिए...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने बालिकाओं को दिए गुरु मंत्र

National Girl Child Day

भविष्य संवारने पर ध्यान दें- एएसपी

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय हिंडौन सिटी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी राकेश कुमार बैरवा रहें, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पप्पू राम कोली ने की। कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आज़ के बदलते परिवेश में बालिकाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए। साधारण से असाधारण बने नई स्किल्स सीखें। स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
निडर बनें और आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण लेकर जीवन में साहसी बनें। स्वयं जीवन में आगे बढ़ने के लिए निर्णय लेना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. पप्पू राम कोली ने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बधाई देते हुए महाविद्यालय की बालिकाओं को सशक्त बनने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य ने कहा कि समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। महाविद्यालय की आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ रितेश जैन ने कहा कि बालिकाओं को समाज में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ समाज द्वारा उन्हें प्रगति के समान अवसर भी प्रदान किए जाने चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुरेश चंद मीणा, मुकेश कुमार गोयल,भोली मीणा, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ महेश गर्ग, राजकुमारी एवं उपमा मीना,शालिनी गुप्ता, मुकेश कुमार, निर्मला शर्मा आदि उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES