बूंदी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजत ग्रह के तत्वाधान में दिनांक 30/06/2025 को वार्ड नंबर 32, महादेव जी का चौक में शिविर लगाया गया|इस शिविर में 67मरीजों को लाभान्वित किया गया| जिसमें गर्भवती महिला का चेकअप भी किया गया । वही दवा वितरण जाचे टीकाकरण भी हुआ शिविर में डॉ मोहनलाल वर्मा, डॉ छोटू लाल दाधीच,हेल्थ मैनेजर मुरारी प्रसाद मीणा, जी .एन .एम .यश सक्सेना, सुरेश कुमार महावर,ए. एन.एम. मेघा लवानिया, डेंटल असिस्टेंट अनिल माहुर, सपोर्टिंग स्टाफ कैलाश चंद धोबी,आशा सहयोगिनी सीमा जैन, मीनाक्षी वर्मा, कार्यकर्ता आशा कंवर ने अपनी सेवाएं दी|