Homeभीलवाड़ानेशनल हाइवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने चलती गाड़ी...

नेशनल हाइवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

रायला / लकी शर्मा । भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे रायसिंह पूरा व दाता पायरा के बीच हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुरुवार दोपहर एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर में से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा कंटेनर जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर माण्डल थाना पुलिस का जाब्ता व फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कंटेनर में रखा माल पूरी तरह जल चुका वही हाइवे पर लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा यह वाहनों का जाम कई किलोमीटर तक लगा रहा ।

IMG 20250417 WA0125

ड्राइवर सुरक्षित, बड़ा हादसा टला

ड्राइवर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की इंजन के पास से धुआं उठते देखा, उसने गाड़ी सड़क किनारे करने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। मजबूरी में उसे चलती गाड़ी से कूदना पड़ा।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है, लेकिन असली कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाइवे पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES