रोहित सोनी
आसींद । आसींद कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 डी मार्ग के अधूरे निर्माण के चलते सड़क मार्ग पर गहरे खड्डे हो गए हैं। बरसात का पानी एकत्रित हो जाने से रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा एक पानी का भरा टैंकर पलट गया जिससे जनहानि होती होती बची। सड़क पर गहरे गड्ढे होने से बरसात का पानी उनमें भर जाता है। जिसके बाद वाहन चालकों को खड्डे की जानकारी नही होने पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। हरिजन बस्ती से प्रेम नगर तक सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आए दिन कई दुर्घटनाएं घटित हो रही है।