पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की खून से सनी लाश एक नाले में पड़ी मिली, पास में ही उसकी एक बाइक भी मिली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क एक्सीडेंट में युवक की डेथ हो सकती है। मामला मांडल थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे का है।मांडल चौकी प्रभारी नंदराम ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद मांडल-नानकपुरा के बीच लोगों ने नाले में एक युवक को लहूलुहान हालत में गिरा देखा । युवक की बाइक भी ऐक्सिडेंट हालत में मौके पर थी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर युवक की बॉडी को नाले से निकलवा कर मांडल अस्पताल भिजवाई ओर मृतक की पहचान के प्रयास किए गए। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मांडल थाने के बानियास गांव में रहने वाले पुखराज ( 21 ) पिता रामेश्वर गाडरी के रूप में की।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया,जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस प्रथम दृष्टिया इसे एक्सीडेंट का कैस मान रही है । बताया गया है युवक रायला से मांडल की ओर आ रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया ।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया और हर पहलू पर जांच शुरू की है ।