भीलवाड़ा (लकी शर्मा)भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया, जब भारत गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के सुपर मिल के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही नेशनल हाईवे की टीम और हाईवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया। गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर यातायात को एक तरफा डायवर्ट किया गया। बीच हाइवे पर पलटे टैंकर को हाईवे और पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से एक तरफ हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। घटना के बाद भारत गैस एजेंसी के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। टैंकर में गैस होने के कारण पूरी सतर्कता बरती गई और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया। प्रशासन की तत्परता और सभी विभागों के समन्वय से एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं समय पर की गई कार्रवाई से लोगों में राहत की सांस देखने को मिली।