सूरौठ।स्मार्ट हलचल|भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजे गए कस्बा सूरौठ निवासी किसान राज बहादुर पालीवाल को करौली में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने सम्मानित किया है। कलेक्टर ने कहा कि सूरौठ के प्रगतिशील किसान पालीवाल को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाना करौली जिले के लिए गौरव की बात है। किसान राज बहादुर पालीवाल को पिछले दिनों भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मेला ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। पालीवाल को यह अवार्ड पॉली हाउस तकनीकी, जैविक खेती में नवाचार, सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने के लिए दिया गया था।


