रमेश जांगिड
उनियारा-स्मार्ट हलचल|उपखंड के बनेठा कस्बे की छात्रा का इंस्पायर योजना के तहत बेहतरीन माडल प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया है। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा देशभर में इंस्पायर योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम नागौर में सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था। जिसमे प्रदेशभर के नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किए गए। बेहतरीन प्रोजेक्ट तैयार करने पर टोंक जिले की एकमात्र सवीना योगी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। सवीना योगी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने छात्रा को जिले का मान बढ़ाने एवं विज्ञान और नवाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर महोदया ने बालिका से मॉडल संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि यह सम्मान विद्यार्थियों के मौलिक विचारों और विज्ञान के प्रति उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। ताकि यह देश के लिए कुछ नया करने के लिए प्रेरित हो। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टोंक कृष्ण गोपाल शर्मा एवं उनियारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संपूर्ण देश के युवाओं में किया गया ऐसा निवेश है जो विज्ञान के अध्ययन एवं अनुसंधान को विकसित करता हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा सवीना योगी ने बताया कि इस सफलता से हौंसला ओर बड़ा है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भी स्थान बनाऊंगी। इसके लिए विद्यालय के अध्यापक हरीश जैन के दिशा–निर्देशन में कड़ी मेहनत कर रही हूं। इंस्पायर अवार्ड उनियारा ब्लॉक प्रभारी मीठालाल मीणा एवं विद्यालय के संचालक हरीश जैन ने कहा कि सवीना के चयन होने पर जिले का मान बढ़ा है। इस मौके पर
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक टोंक रामगोपाल बलाई,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टोंक कृष्ण गोपाल शर्मा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उनियारा हरिराम मीणा,इंस्पायर अवार्ड उनियारा ब्लॉक प्रभारी मीठालाल मीणा,विद्यालय संचालक हरिश जैन, इंस्पायर अवार्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित बालिका सविना योगी व अभिभावक सांवरमल योगी उपस्थित रहे।


