चंद्र प्रकाश टेलर
बांदनवाड़ा अजमेर|स्मार्ट हलचल|अजमेर जिले की भिनाय ब्लॉक के राउमावि गनाहेड़ा विद्यालय की छात्रा प्रियंका जांगिड़ का सेपक टकरा खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से विद्यालय गनाहेड़ा गांव एवं पूरे ब्लॉक में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रधानाचार्य रश्मि मालवीय ने बताया कि सेपक टकरा खेल के जिला स्तर पर चारों वर्ग में विजेता बनने के बाद राज्य स्तर पर अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व किया और अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका जांगिड़ का चयन एक गौरवमय क्षण है।
प्रियंका के कोच श्योजीराम बैरवा एवं अजमेर जिले के कोच कमल किशोर हाडा ने उसकी प्रतिभा को निखारने में पूरा सहयोग किया। विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने प्रियंका को राष्ट्रीय स्तर पर चयन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


