Homeराजस्थानअलवरसूरौठ में फरवरी माह में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल...

सूरौठ में फरवरी माह में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता

नेशनल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, बनाई कार्य योजना
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में सर्व समाज के सहयोग से आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को गांधी स्मारक मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता आयोजन कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने की। बैठक में ऑल इंडिया शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई तथा कार्य योजना बनाई गई।
जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित गांधी स्मारक मैदान में फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तिथि आगामी बैठक में तय की जाएगी। प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों की अनेक ख्याति प्राप्त टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में डॉ घनश्याम व्यास, विश्राम मीणा, प्रमोद तिवाड़ी ,नरेंद्र बाबा, प्रेम पटेल, जाकिर हुसैन, वेद प्रकाश शर्मा, रामचरण जंगम, सिप्पी शर्मा, अवधेश शर्मा, गिरधारी सोनी, बिल्ला मीणा, मनोज समाधिया आदि ने नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों क संबंध में सुझाव व्यक्त किये। बैठक में लोगों को प्रतियोगिता के कार्यों की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES