Homeभरतपुरराष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में ली सभी प्रशासनिक विभागों की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में ली सभी प्रशासनिक विभागों की बैठक

मदन मोहन गर्ग

 स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।20 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा दिनांक 9. 3.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी एवम उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी के प्रतिनिधि उप जिला कलेक्टर वजीरपुर, पुलिस उपअधीक्षक गंगापुर सिटी बाबूलाल बिश्नोई, आयुक्त नगर परिषद रिंकल गुप्ता गंगापुर सिटी , लीगल डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रतिनिधि,अधिशासी अभियंता बिजली विभाग गंगापुर सिटी अधिशासी अभियंता बिजली विभाग गंगापुर सिटी, सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन गंगापुर सिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीजे द्वारा सभी प्रशासनिक विभागों को लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी को निर्देश दिए गए कि तालुका मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय में चल रहे लंबित प्रकरणों में समय पर तामील करवाई जाए तथा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के सहयोग का आह्वान किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES