(योगेश कुमार गुप्ता)
स्मार्ट हलचल|चाकसू|चाकसू न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 91 प्रकरण का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया गया ।
चैक अनादरण के 4 प्रकरण ,धन वसूली और अन्य फ़ौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निस्तारण हुआ जिसमे कुल 45,73,212 रूपये का अवार्ड पारित हुआ ।
साथ ही प्री-लिटिगेशन के तहत बिजली पानी और इलेक्ट्रिसिटी आदि प्रकरणों का निस्तारण हुआ जिसमें कुल 35,76,000 रुपये का सेटलमेंट अमाउंट हुआ ।
राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-15 चाकसू श्रीमती स्वाति व्यास , आरजेएस ,
सदस्य अधिवक्ता रामरतन मीणा ,
न्यायिक कर्मचारीगण दिव्येश बिष्ट , मोहन लाल मीणा , शंकर लाल मीणा, रामशरण मीणा, ओमप्रकाश शर्मा ,अभियोजन अधिकारी
जगमोहन मीना आदि उपस्थित रहे ।


