Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़नेशनल मेडलिस्ट माया कंवर सोलंकी का गोल्ड जीतने पर किया सम्मान

नेशनल मेडलिस्ट माया कंवर सोलंकी का गोल्ड जीतने पर किया सम्मान

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ की खिलाड़ी के राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय बेंचप्रेस में गोल्ड जीतने पर जिला पावरलिफ्टिंग संघ चित्तौड़गढ़ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संघ सचिव रवि बैरागी ने बताया कि 14 से 18 अक्टूबर को गोवा के डी-वास्को में सम्पन्न हुई 33वीं राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष में माया कंवर सोलंकी ने गोल्ड मेडल जीता। बजरंग हेल्थ क्लब एवं जिला पावरलिफ्टिंग संघ की टीम द्वारा माला पहना कर, उपरना ओढ़ाकर, गुलदस्ता भेंट किया और केक काट बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संघ की ओर से राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू का भी आभार जताया जिनके प्रयासों से ही जिले की खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य व जिले का नाम रोशन कर पाई। मेडल जीतने में राजस्थान की टीम राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ भी रही।
उन्होंने बताया कि संघ के संरक्षक स्थानीय विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के प्रयासों व प्रोत्साहन के चलते ही राज्य व जोन स्तरीय पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएँ जिले में आयोजित हो पाई जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला और आज खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ के खिलाड़ी एशियन, वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि निकटवर्ती छोटे से गांव सूरजपोल निवासी माया कंवर अपने ग्रामीण परिवेश में अपनी रूचि के खेल की सुविधाओं के अभाव के चलते चलते चित्तौड़गढ़ में बजरंग हेल्थ क्लब में अभ्यासरत रही और निरन्तर अभ्यास के चलते ही आज इस मुकाम हो हांसिल किया।
संघ के चेयरमैन प्रदीप लड्ढा, अध्यक्ष रवि विरानी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष रामनरेश गाडरी, संदीप पंवार, लोकपाल सिंह डेट, योगेश धोबी, आशीष बूरट, नेशनल खिलाड़ी एवं कोच सुरभि वैष्णव, शुभम राठौर, दीपक बैरवा, वीरेंद्र सिंह, लोकेश गुर्जर, कुंदन घारू, अरुण सिंह शक्तावत, हर्षित चौधरी, नीरज बेनीवाल, खुश जीनगर, कृष्ण आमेरिया, आदित्य टेलर, देवेश दमामी आदि ने बधाईयाँ दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES