ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|डांगी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी लाल डांगी लांगच चित्तौड़गढ़ ने बताया कि झारखंड प्रदेशस्तरीय ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बोकारो सिटी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि समाजोत्थान हेतु 3 अगस्त 2025 को आदर्श विवाह मंडप, आदर्श को-ऑपरेटिव, सेक्टर 12, बोकारो सिटी, झारखंड में राष्ट्रीय बैठक आयोजित की जाएगी।
समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने बताया कि इस बैठक में आगामी बिहार चुनाव में डांगी समाज की भागीदारी तथा जातीय जनगणना में समाज के महत्व पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
दिल्ली से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी कि दिल्ली में निवासरत डांगी समाज को केंद्र व राज्य की ओबीसी सूची में सम्मिलित कराने तथा नजफगढ़, दिल्ली में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कार्यालय भवन की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्दीचंद डांगी ने कहा कि इस बैठक में राजस्थान में निवासरत डांगी समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कराने की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी लाल डांगी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रभाकर रंजन ने बताया कि इस राष्ट्रीय बैठक में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेशस्तरीय, जिलास्तरीय एवं ग्रामस्तरीय पदाधिकारीगण व समाजबंधु भाग लेंगे।
ऑनलाइन बैठक में जिला महासचिव वीरेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, सचिव शुभम कुमार सानू, भगवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।