काछोला में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चो दवा पीलाकर अभियान की शुरुआत की
काछोला 30 जून -स्मार्ट हलचल/रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर की गई।अभियान की शुरुआत सरपंच रामपाल बलाई, विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी, एन के सोनी,भेरूकालू लाल मंत्री,मनीष मेघवंशी,एम एस रँगरेज,रामपाल वैष्णव,सुपरवाइजर भैरू लाल गुर्जर ने बच्चों को दो बूंद पिलाकर तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत की। काछोला,राजगढ़,सरथला,थलकला,उप स्वास्थ्य केंद नाहरगढ़ सहित आदि में 2023 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है जिसमे 26 बूथ बनाये गए,जिसमे 8 सब सेंटर व मोबाइल टीम है,52 वेक्सीनेटर व 3 सुपरवाइजर लगे हुए है।बाई पास चौराहा पर नवजीवन दिव्यांग सेवा समिति द्वारा मोबाईल टीम बसों में,आने जाने वाले राहगीर,यात्रियों को ,जाहिद हुसैन,मदन लाल ने दवा पिलाई।