शिव लाल जांगिड़
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल।कस्बे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। एएनएम लाजवंती ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों ने 0 से 5 साल तक के 2048 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बूथों पर पहुंचने वाले बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत किया। इस दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जो बच्चे किसी कारणवश बूथ पर नहीं आ पाए, उन्हें चिह्नित कर घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा अभियान से वंचित ना रहे। चिकित्सालय, आंगनबाड़ी,व मुख्य स्थानों पर 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही, वही कल से घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दो बूंदें दिलवाकर राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान में सहयोग करें। इस मौके पर एएनएम लाजवंती कोली, सीमा सुथार, दुर्गा वैष्णव, लीला वैष्णव, मन्जू निबेड़ा, सोनिया सुथार, आशा सहयोगिन, व जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य मौजूद रहे।


