Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षिका पारस बाई मीणा को मिला राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान

शिक्षिका पारस बाई मीणा को मिला राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान

बारां, 6 जनवरी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में कार्यरत शिक्षिका पारस बाई मीणा को राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान दिया गया। यह सम्मान शिक्षासागर फाउंडेशन राजस्थान के तत्वावधान में कोटा स्थित मालव धाकड़ छात्रावास में आयोजित समारोह में दिया गया। कार्यक्रम देश के 15 राज्यों के 240 नवाचारी शिक्षकों को यह समान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश प्रजापति, हरियाणा के राष्ट्रीय प्रेरक सुरेश राणा, छ्तीसगढ़ की गायत्री मिश्रा, संयोजक भुवनेश मालव एवं कोटा जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों के सैंकड़ों नवाचारी शिक्षक उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES