Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह,National Road Safety Month

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह,National Road Safety Month

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह

स्थानीय विधायक व जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय सडक सुरक्षा वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

मोनू सुरेश छीपा।

शाहपुरा, 15 जनवरी ,|स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को “राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह” का उद्घाटन नगर परिषद शाहपुरा से वाहन रैली निकाल कर किया गया जिसमें ई-रिक्सा, मोटरसाईकिल, कार आदि शामिल थे। उक्त रैली को स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा, जिला कलक्टर महोदय  टीकम चन्द्र बोहरा, पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार बंसल तथा जिला परिवहन अधिकारी  राजीव शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गयी।

उक्त रैली में पुलिस विभाग के अधिकारी परिवहन विभाग के समस्त कार्मिक डीलर एसोसियेशन के प्रतिनिधि, मोटर ड्राईविंग स्कुल के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन आदि उपस्थित रहें। उक्त वाहन रैली शहर के मुख्य सडक मार्ग से होते हुए बैनर, रेडियो स्लोगन के माध्यम से सडक सुरक्षा का संदेश देते हुए जिला परिवहन एवं सडक सुरक्षा कार्यालय शाहपुरा पहुंची। जहां जिला परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा सभी को सडक सुरक्षा के नियमों की पालना करने हेतु आग्रह / अपील की गयी।

जिला परिवहन अधिकारी  राजीव शर्मा ने बताया कि सडक सुरक्षा माह के दौरान निजी एवं सरकारी शैक्षिण संस्थानों में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन आमजन में जागरूकता अभियान एवं नियमों की समझाईश पुलिस विभाग के साथ संयुक्त जांच अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES