Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय सड़क-सुरक्षा माह की प्रदर्शनी शुरू 31 जनवरी तक होगे विभिन्न आयोजन

राष्ट्रीय सड़क-सुरक्षा माह की प्रदर्शनी शुरू 31 जनवरी तक होगे विभिन्न आयोजन

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के तत्वावधान में सडक सुरक्षा एवं जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर हुआ।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रतिभा देवठिया ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 31 जनवरी तक चलेगी। आम व्यक्ति भी इसका अवलोकन कर सकेंगे। प्रदर्शनी में पोस्टर, संदेशात्मक सामग्री और अन्य माध्यमों के जरिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का संदेश भी दिया गया है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी मुख्यालय पारस जैन, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. रामकृष्ण चौधरी, परिवहन निरीक्षक लवलीश टेलर, प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद युनूस सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। एडीएम प्रतिभा देवठीया ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और प्रशासन के साथ ही अन्य डिपार्टमेंट के माध्यम से सभी वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। मेरा भीलवाड़ा के सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर के ड्राइवर से अनुरोध है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें नियमों का पालन करने से वो खुद भी सुरक्षित रहेंगे ओर सड़क पर चलने वाले ओर लोग भी। डीटीओ चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्द्ेश्य आमजन को सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग बनाना है। प्रदर्शनी में पोस्टर के जरिये बताया गया है कि सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहना कितना जरूरी है। हादसे में हेलमेट के बिना जान भी जा सकती है। यदि हेलमेट पहने हुए हों तो सिर की सुरक्षा रहती है। चार पहिया वाहन चलाने के दौरान चालक को सीट बेल्ट लगानी चाहिए। प्रदर्शनी के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। एएसपी पारस जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीएम, डीटीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया है। इस के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें कहा की जीवन काफी अनमोल है, जब हम सड़क पर निकलते हैं तो हमें ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए क्योंकि घर पर कोई इंतजार कर रहा है। मेरा सभी से निवेदन है कि ट्रैफिक रूल्स और रेगुलेशन का बहुत अच्छे से पालन करें ताकि किसी भी तरह की कोई सड़क दुर्घटना ना हो। ये जो प्रदर्शनी लगाई है इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें ओर नियमों को सीखें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES