माचाडी रोड़ स्थित सरकारी विधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 07 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन ।
नागपाल शर्मा
अलवर:- स्मार्ट हलचल/अलवर जिले की राजगढ़ तहसील में माचाडी रोड़ स्थित प्यारेलाल गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 07 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्रेम नारायण शर्मा प्रधानाचार्य के सानिध्य में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों के बीच विभिन्न साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना। विभिन्न क्षेत्र के प्रति प्रेम भावना जागृति करना शारीरिक व मानसिक शैली में सुधार और स्वयंसेवकों के संमग्र व्यक्तित्व को विकसित करने का अवसर प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है। उप प्राचार्य शिवराम मीणा ने स्वयंसेवकों के कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जयराम मीणा, यादराम मीणा,चुन्नीलाल मीना स्वयंसेवक उपस्थित रहे।