गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल|विप्र फाउंडेशन जोन-1डी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा ने रविवार को हिंडौन एवं बयाना क्षेत्र का सघन संपर्क अभियान संचालित किया। इस दौरान बयाना में एक निजी विद्यालय परिसर में विप्र फाउंडेशन की एक गरिमामयी बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान चैप्टर अध्यक्ष उदयभान शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा का माल्यार्पण, साफ़ा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि —
“विप्र फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। हमें केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि समाज के सर्वांगीण विकास हेतु विप्र फाउंडेशन निरंतर ठोस कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में जयपुर में “परशुराम ज्ञानपीठ – सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” की स्थापना की गई है, जिसका लोकार्पण राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा संपन्न हुआ। इस ज्ञानपीठ में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा के साथ-साथ छात्राओं हेतु सुरक्षित छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि हमें मिलकर समाज सुधार, शिक्षा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ सशक्त, स्वावलंबी और गौरवशाली बन सकें।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेशचंद शर्मा, करौली जिलाध्यक्ष शिवचरण शर्मा, दुर्गेश शर्मा, राजाराम उपाध्याय अध्यक्ष बयाना ब्राह्मण समाज सहित योगेश पाराशर, विष्णुदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, निन्नूराम, जीवाराम शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, सुरेश दीक्षित, गोपालराम शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, अनिल उपाध्याय, हरिओम उपाध्याय, गोविंद उपाध्याय, मणिशंकर शर्मा, बलदेव तिवाड़ी एवं अनेक ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
बैठक का समापन समाज की एकता, शिक्षा और संगठन के संकल्प के साथ हुआ।