पथ संचलन में स्वयंसेवको ने समाज मे सेवा,संस्कार और एकता का दिया संदेश
काछोला 14 सितंबर-स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर काछोला शाखा द्वारा रविवार को भव्य पथ संचलन निकाला गया। बाग के बालाजी के यहाँ से प्रारम्भ हुए संचलन में घोष दल की धुन पर कदमताल करते स्वयंसेवको का अनुशासित जत्था कदम से कदम मिलाकर गाँव के प्रमुख मार्गों सदर बाजार से धाकड़ मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, लक्ष्मी नाथ मंदिर ,राजगढ रोड़, माली मोहल्ला ,बस स्टैंड ,बाई पास होकर गुजरा तो भारत माता की जय,वन्देमारम के उदघोष से कस्बा गूंज उठा।संचलन के दौरान घोष में बज रहे प्रणव,शंख, आनक,ट्रायंगल, और झांझर की मधुर ध्वनियों ने वातावरण को देशभक्ति से सरोबार कर दिया। स्वयंसेवक जब कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरे तो जगह जगह कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा,रंगोली व तोरण द्वार से स्वागत किया। संचलन बाग वाले बालाजी मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन हुआ ।संचलन में जिला प्रचारक शाहपुरा केशव ,सह जिला कार्यवाह शाहपुरा
राजेन्द्र कुमार ,जिला ग्रामीण कार्यप्रमुख बुद्धराज ,खण्ड कार्यवाह जगदीश, सह खण्ड कार्यवाह दिनेश कुमार काछोला मण्डल के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।संचलन का जगह जगह पुष्पा वर्षा व भारत माता की जय घोष के साथ स्वागत किया गया ।उपस्तिथ जनों ने शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बताते हुए समाज मे सेवा,संस्कार,व एकता का संदेश दिया।