Homeभीलवाड़ाकन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 'स्वदेशी संकल्प दौड़' एवं विभिन्न...

कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल|स्थानीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में साहित्यिक समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानंद केंद्र भीलवाड़ा के विभाग युवा प्रमुख शेलेन्द्र कुमार केलानी थे तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसके पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का उपरणा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आत्मीय सत्कार किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वामी जी के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत छात्रा लक्ष्मी चौधरी एवं लाजवंती ने विवेकानंद जी के विचारों पर अपनी आत्मानुभूति साझा करते हुए प्रेरक विचार व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता शेलेन्द्र कुमार केलानी ने अपने संबोधन में छात्राओं को स्वामी जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए निर्भयता और राष्ट्रवादी भावों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. प्रतिभा राव ने स्वामी जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं का उल्लेख करते हुए छात्राओं को ऊर्जावान बने रहने के लिए प्रेरित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने सभी शिक्षकों एवं छात्राओं को अपने कर्मपथ पर निरंतर संलग्न रहते हुए ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के भाव को जागृत करने का आह्वान किया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का भी आयोजन किया गया, जिसका सफल संयोजन एनएसएस प्रभारी डॉ. अंजलि अग्रवाल, रीना सालोदिया एवं कृष्णकुमार मीणा ने करवाया।
पूरे कार्यक्रम का प्रभावी एवं ओजस्वी संचालन सहायक आचार्य सूर्यप्रकाश पारीक ने किया, जिन्होंने स्वामी जी के विभिन्न प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए छात्राओं को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रोत्साहित किया। अंत में साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. इंदुबाला पटवारी, डॉ. ज्योति सचान, परितोष कडेला, डॉ. अंजलि अग्रवाल, रीना सालोदिया, डॉ. इंकाश्री वर्मा, कृष्णकुमार मीणा, डॉ. वर्षा सिखवाल, प्रणव व्यास, सुखपाल सिंह राठौड़, कमलेश खटीक, निशा यादव, डॉ. हेमंता मीणा सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES