Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर व पंजीकरण का भव्य वर्कशॉप आयोजित

राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर व पंजीकरण का भव्य वर्कशॉप आयोजित

कोटा। स्मार्ट हलचल|दिगंबर जैन समाज में वैवाहिक संस्कारों को सुदृढ़ करने तथा युवाओं को उपयुक्त जीवनसाथी चयन हेतु प्रभावी मंच उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत दिगंबर जैन सोशल ग्रुप लेडीज यूनिटी एवं पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नासियांजी के संयुक्त तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर एवं पंजीकरण फॉर्म का भव्य वर्कशॉप नासियांजी अतिशय क्षेत्र परिसर में संपन्न हुआ।
यह राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 25 जनवरी 2026 को इंदौर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पंजीकरण आवेदन पत्र का विधिवत विमोचन भी किया गया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रभारी जे. के. जैन ने सम्मेलन की आवश्यकता, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज के अधिकाधिक परिवारों से जीकरण कराने का आह्वान किया, जिससे व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज की व्यस्त जीवनशैली में जीवनसाथी चयन का एक विश्वसनीय एवं सशक्त सामाजिक माध्यम है। यह मंच परिवारों को सीधे संवाद, आपसी समझ और सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप निर्णय लेने का अवसर प्रदान करता है, जिससे समय व संसाधनों की बचत के साथ सामाजिक संबंध भी मजबूत होते हैं।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप लेडीज यूनिटी की अध्यक्षा मधु शाह एवं सचिव कविता दुगेरिया ने आश्वस्त किया कि लेडीज यूनिटी, पुण्योदय अतिशय क्षेत्र समिति के सहयोग से अधिकाधिक युवक-युवतियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेगी, ताकि यह आयोजन समाज के लिए सार्थक सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश हरसौरा, रीजन अध्यक्ष अनिल ठौरा, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव राकेश पाटौदी, राष्ट्रीय समन्वयक पीयूष जैन, जिनेश जैन (दादाबाड़ी), संजय दुगेरिया, संजय सिंह, चंदन जैन, शालिनी गर्ग, विमलेश कासलीवाल, महेंद्र लक्ष्मी गोधा, नम्रता सहित समाज एवं सोशल ग्रुप के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES