गुलाब जल टोनर
गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ फ्रेश और ग्लोइंग भी बनाता है। रोजाना गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक स्प्रे बॉटल में गुलाबजल को भरकर फ्रिज में रख दें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। फेश वॉश करने के बाद इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें। आप दिन में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
विटामिन-सी टोनर
गर्मियों में फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप संतरे से बना फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत सुधरती है और त्वचा नैचुरली ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आप एक गिलास पानी में संतरे के छिलकों को उबाल लें। लगभग 10 मिनट बाद इसमें 5-6 पुदीने की पत्तियां डालें। जब यह उबाल जाए, तो छानकर ठंडा कर लें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। रोज सुबह फ्रिज से निकालकर इसे चेहरे पर स्प्रे करें।
एलोवेरा जेल टोनर
आप चाहें तो गर्मियों में एलोवेरा जेल टोनर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। यह त्वचा के पीएच संतुलन को बैलेंस करता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है। इसे चेहरे पर लगाने से सन बर्न और रैशेज की समस्या से राहत मिलती है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप मिक्सी में एक कप पानी और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर ब्लेंड कर लें। इसमें 4 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। आप दिन में 3 से 4 बार इसे चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
मिल्क टोनर
कच्चा दूध एक नैचुरल स्किन टोनर होता है। यह त्वचा में नमी को लॉक करता है। साथ ही, त्वचा के ओपन पोर्स को कसने का काम करता है। चेहरे को क्लींजर से धोने के बाद 2-3 चम्मच दूध लेकर इसे कॉटन की मदद से अपनी त्वचा पर लगाएं। 5 बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। रोज ऐसा करने से आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिलेगी।
ग्रीन टी टोनर
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में काफी फायदेमंद होती है। ग्रीन टी फेस टोनर लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद मिलती है। इसके नियमित इश्तेआल से पिंपल, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इस फेस टोनर को बनाने के लिए एक कप उबलते पानी में दो ग्रीन टी बैग को डुबोकर रख दें। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें। रोज चेहरा धोने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।