गंगापुर|स्मार्ट हलचल|श्री भरका देवी मित्र मंडल गंगापुर द्वारा बस स्टैंड पर यात्रियों एवं नागरिकों को ठंडाई और तरबूज का वितरण किया गया मंडल के सदस्य राम प्रसाद माली ने बताया कि पिछले 15 सालों से बस स्टैंड पर वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कार्यक्रम किया जाता है लंगर लगाने की प्रेरणा श्री अमरनाथ यात्रा में लगाये जाने वाले भंडारों से प्राप्त हुई कैलाश माली ने बताया कि गंगापुर बस स्टैंड पर सुबह 9:00 से सौंफ दूध बादाम पोस्त दाना आदि चीजों से बनी 800 लीटर ठंडाई और करीब 1500 किलो तरबूज की सेवा की गई कार्यक्रम में कैलाश माली भूपेंद्र शर्मा संजय सोनी सोनू बागवान तरुण माली निखिल माली सूरज माली गौतम मेहता मनीष माली अर्जुन लाल जीनगर कमल पाठक गणपत माली रमेश तेली प्रवीण माली शुभम शर्मा नरेंद्र माली दिलीप सैनी यशवंत व्यास प्रवीण सिंह राजपूत भंवर सुवालका और अनेक युवाओं ने सहयोग किया