जे पी शर्मा
बनेड़ा – जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सोमवार को पहाड़ीयो कि तलहटी मे स्थित चार्ली नेचुरल पार्क का निरीक्षण करने के साथ ही पौधारोपण किया।
जिला कलेक्टर संधू दोपहर बाद उपखण्ड मुख्यालय से नानुदिया जाने वाले रास्ते पर स्थित पहाडियों की तलहटी मे स्थित चार्ली नेचुरल पार्क में युवा भामाशाह संजय जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मियाबाकी सहित अन्य पद्धतियों से किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधौ और चार्ली नेचुरल पार्क का निरीक्षण किया। तथा पार्क में जिला कलेक्टर संधू ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर चार्ली नेचुरल पार्क के संजय जैन द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया है। वाटर शेड डिपार्टमेंट से एक्सन राजीव कुमार मिश्रा, आदेश कुमार मीणा , कनिष्ठ अभियंता अस्मिता रांका के साथ ही धर्मेद्र कोठारी संजीव कोठारी सहित अन्य जने उपस्थित थे













