Homeराजस्थानअलवरप्रकृति हमारे अस्तित्व का आधार -प्रदीप सेन

प्रकृति हमारे अस्तित्व का आधार -प्रदीप सेन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/प्रकृति हमारी अर्थव्यवस्था, हमारे समाज औंर वास्तव में हमारे अस्तित्व का आधार हैं। हमारे वन, नदियाँ,महासागर औंर मिट्टी हमें वह भोजन प्रदान करते हैं जो हम खाते हैं, वह हवा जो हम साँस लेते हैं, वह पानी जिससे हम अपनी फसलें सींचते औंर प्यास बुझातें हैं। हम अपने स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि के लिए कई अन्य वस्तुओं और सेवाओं के लिए भी पूर्ण रुप से प्रकृति पर हीं निर्भर हैं। यह कहना हैं उपखंड क्षेत्र के ग्राम नांगल भाव सिंह निवासी प्रकृति प्रेमी प्रदीप कुमार सेन का। जों अपनें प्रकृति प्रेमी कार्यों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करते हुए लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। सेन व उनकी टीम अपने गांव में ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान के तहत साफ सफाई,वृक्षारोपण,पक्षियों के लिए चुग्गें पानी की व्यवस्था कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं। सेन अपनें प्रकृति प्रेमी कार्यों के लिए उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी से सम्मानित हो चुके हैं। सेंन वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनपुर में बतौर वरिष्ठ अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। इसके साथ ही प्रधानाचार्य धीरज यादव के प्रयासों से विद्यालय परिसर में लगाई गई वाटिका व पक्षियों के लिए चुग्गें पानी की साइट की रखरखाव की जिम्मेदारी का निर्वहन भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर सेन बखूबी कर रहे हैं। प्रकृति प्रेमी प्रदीप सेन ने बताया कि बिना प्रकृति के हमारा कोई अस्तित्व नहीं हैं । विकास औंर प्रौद्योगिकी के नए आविष्कारों से प्रकृति का लगातार नुकसान हो रहा है। इस सोशल मीडिया व टेक्नोलॉजी के दौर में आज की पीढ़ी प्रकृति के महत्व को कम आक रही हैं। हमारा उद्देश्य प्रकृति संरक्षण के लिए नव पीढ़ी को तैयार करना हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES