Homeभीलवाड़ावार्षिकोत्सव पर छात्राओं नें शोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर किया नाट्य मंचन

वार्षिकोत्सव पर छात्राओं नें शोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर किया नाट्य मंचन

मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाॅंखला में सोमवार को स्थानीय विद्यालय और MGGS खाँखला का संयुक्त वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाँखला सरपंच रतनलाल स्वर्णकार,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य शारदा पुर्बिया व प्रधानाध्यापक मनोहर लाल शर्मा,अध्यक्षता स्थानीय प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार नायक ने की।सरपंच व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।ईश वंदना व नृत्य के साथ दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।मंचासिन अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सत्र 2022-23 में 12वीं कक्षा की छात्रा सुमन शर्मा ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।बोर्ड की सभी परीक्षाओं का भी अच्छा परिणाम रहा।सत्र 2023-24 में राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य ने टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रूपये पारितोषित देने की घोषणा की।मंचासीन अतिथियों द्वारा शिक्षकों को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सोशल मीडिया जैसे वाट्स एप,फेसबुक,इन्टाग्राम,गुगल आदि के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत एवं जाग्रती लाने के लिए नाट्य मंचन किया।बालिकाओं के इस नाट्य मंचन को सभी अतिथियों एवं अन्य ग्रामीणों ने खूब सराहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES