बीगोद@स्मार्ट हलचल/ त्रिवेणी संगम पर रविवार को नौगांव बसीठा(धोबी) समाज का सामाजिक सम्मलेन हुआ। सम्मेलन में समाज के नौगांव बसीठा धोबी समाज अध्यक्ष रामकुंवार रजबानिया ने कहां की शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है। शिक्षा से समाज में आर्थिक विकास होता है और लोगों की ज़िंदगी बेहतर होती है। शिक्षा से समाज में शांति और स्थिरता आती। इसलिए समाज के प्रत्येक बच्चें को शिक्षित बनाना है।
थानेश्वर समिति अध्यक्ष रामलाल माहवार ने बेटियो की शिक्षा पर जोर दिया।
सम्मलेन में समाज के 65 होनहार बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया और प्रतिभावान विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शाहपुरा समिति अध्यक्ष प्रभुलाल धोबी, सेवा संस्थान भीलवाड़ा अध्यक्ष किशन धोबी, बिजोलियाँ समिति उपाध्यक्ष गणपत धोबी, सचिन लादू लाल अकोला बर्दीचंद धोबी नंदराय, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मांडलगढ़ रामेश्वर लाल ककरोलिया घाटी मदन नन्दराय धन्ना लाल जी ककरोलिया घाटी पन्नालाल छीत्तर मांगीलाल राजकुमार मांडलगढ़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।