भीलवाडा l आने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली शास्त्री नगर स्थित खांडल विप्र संस्थान में पहुंच कर बी एल ओ अधिकारी द्वारा नव मतदाता का फॉर्म भर कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी की
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि नवमतदाता का नाम जुड़वाने के इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओं को आने वाले चुनाव में अपना मतदान दे सके इस हेतू उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ना अति आवश्यक है क्यों कि युवा ही देश का भविष्य है सभी भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में नवमतदाताओं की पहचान कर उनका नाम जुड़ावे
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, रामनाथ योगी, तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री बाबू लाल टांक जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर जिला मंत्री नंद लाल गुर्जर राजेश सेन, कैलाश शर्मा, महादेव बाहेती, मुकेश शर्मा, कमलेश शर्मा, भागचंद पाटनी बनवारी लाल लोकेश खंडेलवाल सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे
विदित रहे कि नव मतदाता का नाम जुड़वाने हेतु इस कार्यक्रम का प्रभारी पूर्व पार्षद निशा जैन को नियुक्त किया गया था
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |