Homeस्मार्ट हलचलनवीन गो-मूत्र प्लांट का शुभारंभ रविवार को

नवीन गो-मूत्र प्लांट का शुभारंभ रविवार को

भीलवाड़ा/गुजरात। धेनु प्रसाद एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड अपने नए प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन करने जा रहा है। परम पूज्यनीय ‘ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु ब्रह्माचार्य ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज गादीपती ब्रह्मधाम आसोतरा के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद एवं श्री जलाराम गौशाला परिवार के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा नवीन गो-मूत्र प्लांट का शुभारंभ रविवार को धेनु प्रसाद एग्रोवेट प्रा.लि.भाभर बनासकांठा, गुजरात में किया जाएगा। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस शुभारंभ के साथ गाय, किसान, और प्राकृतिक खेती के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा मानना है कि गाय केवल एक प्राणी नहीं, बल्कि सनातन धर्म में गौ माता मानी जाती है, जो हमारे जीवन व कृषि का आधार है। जिनके स्पर्श मात्र से मानव वैतरणी पार कर लेता है, इसके माध्यम से हम न केवल रसायन मुक्त खेती को अपनाते हैं, बल्कि गोपालक और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कदम से हम देश के किसानों को प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करके उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते हैं तथा गाय के गौमूत्र से बनी रोग नियंत्रक औषधियों से शरीर को स्वस्थ रखते हुए जीवन जी सकते है। गोमाता के द्वारा प्रदत सभी उत्पाद मानव के लिए वरदान रूपी होते है।

यह अतिथि कार्यक्रम में लेंगे भाग

शंकर चौधरी अध्यक्ष, गुजरात विधानसभा, पुरुषोतम रुपाला सांसद राजकोट, चिमन अग्रवाल, चेयरमेन अग्रवाल ग्रुप, अहमदाबाद, अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा, त्रिलोकचंद छाबड़ा चेयरमेन, आरसीएम ग्रुप, भीलवाड़ा, सुनील जागेटिया वरिष्ठ ट्रस्टी, पथमेड़ा गौशाला, वल्लभ कथेरिया चेयरमेन जी.सी.सी. आई राजकोट, डॉ. एम. एस. अग्रवाल, सरस्वती हॉस्पिटल, धानेरा आदि अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES