रायपुर 13 सितंबर । महावीर इंटरनेशनल केंद्र थला तहसील रायपुर जिला भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का गठन पूर्व जॉन चेयरमैन कन्हैया लाल बोरदिया की उपस्थिति में किया गया। नवीन कार्यकारिणी में जगदीश चंद्र कुमावत ( सुरास) अध्यक्ष , रामेश्वर लाल कुमावत (बागोलिया) सचिव,उपाध्यक्ष छित्तर मल कुमावत (पीथलपुरा), शंकर लाल कुमावत पाटिया खेड़ा) ,प्रभु लाल कुमावत ( नंगपुरा), लादू लाल कुमावत ( पाटिया खेड़ा), कोषाध्यक्ष पद हेतु बद्री लाल कुमावत (बागोलिया) ,सयुक्त सचिव हेतु घीसा लाल कुमावत ( पाटिया खेड़ा) , महामंत्री पद हेतु गणेश लाल कुमावत(गाडरी खेड़ा), मंत्री पद हेतु पारसमल कुमावत (नंगपुरा),मीडिया प्रभारी हेतु हरिकृष्ण तगाया(थला), सरंक्षक पद हेतु भैरू लाल कुमावत(थला),निदेशक पद हेतु नंदराम कुमावत(पाटिया खेड़ा), अंबा लाल कुमावत(पाटिया खेड़ा), मदन लाल कुमावत (सुरास), विशेष आमंत्रित सदस्य पारसमल कुमावत(बागोलिया) का मनोनयन किया गया। पूर्व जॉन अध्यक्ष बोरदिया ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवार्थ रक्तदान, प्यासे को पानी, पौधारोपण, निशुल्क पाठ्य सामग्री एवं गणवेश वितरण सहित अनेक सेवा कार्य महावीर इंटरनेशनल के नेतृत्व में किए जाते है।