पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत बाड़ी में स्थित नवग्रह श्रीशनिदेव मंदिर पहुंच कर दर्शन कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन|समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी में यहां स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में शनिवार को सुबह स्वर्गीय नंदू बाई पत्नी चंपालाल गुर्जर एवं स्वर्गीय कुंकी बाई पत्नी घीसुलाल गुर्जर निवासी सरथल की पुण्य स्मृति में यहां भेंट किए गए उनके परिवारजनों द्वारा उक्त वाटर कूलर का फीता काट कर उद्घाटन राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर उक्त पुनीत कार्य के लिए की गई पहल पर गुर्जर परिवार के पूर्व टाई ग्राम पंचायत के सरपंच उदयराम गुर्जर की माताजी एवं टाई ग्राम सेवा समिति के व्यवस्थापक शौकीन गुर्जर की दादीजी की पुण्य स्मृति में लगाएं गए वाटर कूलर के लिए पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने गुर्जर परिवारजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि और भी निकट भविष्य में इस प्रकार के सेवा एवं पुनीत कार्य करते रहना चाहिए ताकि पूर्वजों की आत्मा को शांति मिल सके।
प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के वाटर कूलर उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर गुर्जर समाजजनों एवं बाड़ी ग्राम वासियों द्वारा माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
वाटर कूलर के उद्घाटन अवसर पर यहां शनिदेव मंदिर परिसर में क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, जीएसएस अध्यक्ष बापूलाल जाट, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,बटाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुजर, ग्राम पंचायत अरनिया जोशी सरपंच गजेंद्र पालीवाल, कालूराम गुर्जर,परसराम जाट, चतर्भुज मीणा,सोनू अहीर, ओंकारलाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, शांति बाई गुर्जर एवं संतोष बाई गुर्जर तथा शनिदेव मंदिर मंडल समिति अध्यक्ष भंवर लाल सुथार, उपाध्यक्ष उदयराम गुर्जर, सदस्य पर्वत आंजना, बंशीलाल कुमावत, बद्रीलाल सेन, सागर गुर्जर मकनपुरा, राकेश कुमावत एवं राजेश कुमावत सहित इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।