भीलवाड़ा । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना मिली कि भीमगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात नवजात शिशु लापता मिला है, उक्त सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया एवं केस वर्कर आशा नायक ने भीमगंज पुलिस से संपर्क कर नवजात शिशु को महात्मा गांधी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव द्वारा बताया गया कि नवजात को समिति के संरक्षण में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।


