Homeभीलवाड़ापटेल नगर में नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमा कुत्ताः कई...

पटेल नगर में नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमा कुत्ताः कई जगह से नोचा; पुलिस बोली- किसी ने फेंका या खोदकर निकाला, जांच करेंगे

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के पटेल नगर के सेक्टर नंबर 7 एरिया में शुक्रवार सुबह एक कुत्ता नवजात को मुंह में उठाकर ले जाता हुआ नजर आया, मौके पर बैठे कुछ लोगों ने कुत्ते को भगाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अस्पताल की मोर्च्युरी में शिफ्ट करवा जांच शुरू की । मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है, प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पटेल नगर बंजारा बस्ती की ओर रहने वाले कुछ लोगों ने सूचना दी और बताया कि एक कुत्ता एक नवजात को मुंह में दबा कर ले जा रहा है और उन्होंने नवजात को कुत्ते से अलग कर कुत्ते को भगा दिया है। इस पर टीम मौके पर पहुंची ,वहां टीम पहुंची तो उन्हें नवजात मृत अवस्था में मिला था, जिसे अस्पताल की मोर्च्युरी में भिजवाया साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात वहां कैसे पहुंचा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ये एरिया खाली और सुनसान होने के चलते हो सकता है कोई नवजात को यहां फेंक कर गया हो । वही कुछ लोगों का कहना है कि शायद किसी ने मृत नवजात को दफन किया होगा और कुत्तों ने मिट्टी खोदकर इसे बाहर निकाल लिया होगा । फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES