Homeभरतपुरनवनीत कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा का हुआ भव्य स्वागत

नवनीत कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा का हुआ भव्य स्वागत

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर|कस्वा वैर के पास गांव रायपुर में हवलदार भरत सिंह पुत्र मंगतू ,फत्ते सिंह के निजी निवास पर नवनीत कांग्रेस जिला अध्यक्ष होने पर दिनेश सूपा किया भव्य स्वागत , पूर्व प्रधान तोताराम
झालाटाला ,अजीत ताजपुर हरवान सरपंच, दरबारी सरपंच, मैंवाराम वारा, रामवीर मोंलौनी, मेघाराम पूर्व सैनिक संघ बयाना बलराम , मानसिंह कैप्टन, सुगर खेरौरा एवं समस्त टीम का माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें सहायक गांव के व्यक्ति कैलाश चंद्र ,राजू गुर्जर, रामसहाय ,रमेश, चतर सिंह, पूर्व महेश सेक्रेटरी, अतर सिंह, कैप्टन हरि सिंह ,लक्ष्मण सिंह ठेकेदार ,उपसरपंच हिम्मत सिंह , स्वरूप,ने सभी का स्वागत किया और बाहर से आए महाना परिवार के सभी का जिसमें दूर दराज से बांदीकुई कोई माडौली, ग्वालियर आदि स्थानों से सभी का गांव के व्यक्तियों ने एक दूसरे का सम्मान किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES