भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर का भ्रमण करते हुए सांयकालीन गश्त को चेक किया और एमवी एक्ट की कार्यवाही का पुलिस कार्मिकों को टास्क दिया और बताया की आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी । एसपी के आदेशानुसार भीलवाड़ा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 8 वाहनों को जब्त किया और 207 एमवी एक्ट में 50 वाहनों को जब्त किया। ब्लेक फिल्म लगे 7 वाहनों का चालान बनाया । ओर इसके अलावा एमवी एक्ट में 93 वाहनों का चालान बनाया । 60/510 पुलिस एक्ट में 67 कार्यवाही की गई 1 संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया । धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा शहर भीलवाड़ा का भ्रमण किया गया, शहर भ्रमण के दौरान विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत शहर, श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी सदर के साथ सांयकालीन गश्त को चैक किया व शहर के थानाधिकारीयों को शराब पीकर वाहन चलाने, मोडिफाइड वाहनों के विरूद्ध तथा शरारती तत्वों की धरपकड़ हेतु टास्क दिया गया। उक्त टास्क अग्रीम आदेश तक जारी रहेगा। टास्क के निर्देशानुसार टीमें गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गठित टीमों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर 8 वाहनो को जब्त किया, 50 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया, ब्लेक फिल्म लगे 7 वाहनों का चालान किया, अन्य एमवी एक्ट में 93 वाहनों का चालान किया गया तथा 60/510 पुलिस एक्ट में 67 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 1 संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।