भीलवाड़ा ।जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार संभाला। इससे पूर्व भीलवाड़ा पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशनलाल पटेल, सीओ साइबर कन्हैयालाल आदि मौजूद थे।शुक्रवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा, शाहपुरा और चित्तोडगढ़ के पुलिस अधीक्षकों सहित 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। आदेश के अनुसार, डीडवाना, कुचामन से आईपीएस आलोक श्रीवास्तव को भीलवाड़ा का नया पुलिस अधीक्षक लगाया है।एसपी आलोक श्रीवास्तव भीलवाड़ा से पूर्व एसपी डीडवाना कुचामन, एसपी पद पर आसीन थे।