बिजोलिया : नवनियुक्त उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने सोमवार को उपखंड कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही राठौड़ ने जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की बात कही । उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचें इसके लिए प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी । नवगठित नगर पालिका में भी प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए आमजन के काम जल्द पूरे किए जाएँगे । गौरतलब है की बिजौलिया में उपखंड अधिकारी का पद लंबे समय से खाली चल रहा था , जिसपर मांडलगढ़ उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ही अतिरिक्त चार्ज सम्भाल रहे थे । अब स्थाई नियुक्ति से यहाँ जनता के काम समय पर हो सकेंगे । कार्यभार ग्रहण के दौरान जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी , जन विचार मंच अध्यक्ष श्याम विजय , विजयवर्गीय वैश्य समाज के युवा संयोजक कपिल विजयवर्गीय , ब्रमा कुमारी आश्रम से बीके रचना , शिव दयाल मेड़तिया , गोपाल धाकड़, महेंद्र पंवार , राजेन्द्र माथुर मौजूद रहे ।


